Saran Accident: Uncontrolled Car Crushed 2 Bike Riders, One Dead Other Critical; People Created Ruckus On Road – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jan 14, 2025 {“_id”:”6785283ce5f14734f208a49a”,”slug”:”saran-accident-uncontrolled-car-crushed-2-bike-riders-one-dead-other-critical-people-created-ruckus-on-road-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर; सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} शोक में डूबे मृतक के परिजन – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें हसीन दिलरुबा के बाद फिर तबाही मचाने को तैयार हैं तापसी… Sep 10, 2024 घर में गलती से भी इन जगहों पर न रखें चाबियां Aug 7, 2022 विस्तार राम-जानकी पथ (राष्ट्रीय राजमार्ग-227A) पर सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरख-डुमरसन मुख्य पथ पर आवागमन बाधित कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बाइक से बाजार जा रहे थे दोनों युवक जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम बंगरा गांव के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित मारुति वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बाजार जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बंगरा गांव निवासी मोहित कुमार यादव (पुत्र दिवंगत मनोज कुमार राय) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को मशरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरख-डुमरसन मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप घटना की जानकारी मिलने पर मशरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने और सड़क जाम को हटाने की कोशिश की। हालांकि गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम लगाए रहे और वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इधर, मोहित कुमार यादव के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और रिश्तेदार घटना के बाद से रो-रो कर बेहाल हैं। वहीं, घायल सुजीत कुमार का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में प्रयास जारी है। Source link Like0 Dislike0 22330600cookie-checkSaran Accident: Uncontrolled Car Crushed 2 Bike Riders, One Dead Other Critical; People Created Ruckus On Road – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.