Saran: Republic Day In Mukreda Village, Martyr Ram Bahal Singh Lal Saheb Singh Names Inscribed On India Gate – Amar Ujala Hindi News Live

झंडोत्तोलन कर शहीद जवानों को किया याद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सारण जिला के रिविलगंज प्रखंड के मुकरेड़ा गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक विशेष समारोह में शहीदों को याद किया गया। यह गांव उन वीर जवानों की भूमि है जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध (1914-1919) में हिस्सा लिया और अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी। राम बहाल सिंह और लाल साहब सिंह, ये दोनों शहीद राजपूताना राइफल्स के सैनिक थे। उनकी शहादत आज भी गांववालों के दिलों में जीवित है। इस अवसर पर शहीदों की याद में आयोजित आयोजन ने न केवल उनके बलिदान को सम्मानित किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीरता से प्रेरित करने का एक अवसर भी प्रदान किया।

Comments are closed.