Satta Ka Sangram, Chai Per Charcha In Hisar… Know Pace Of Development From Voters, Talk On Election Issues – Amar Ujala Hindi News Live

हिसार में चाय पर चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ बुधवार को हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिसार लोकसभा क्षेत्र में लोगों से चाय पर चर्चा की गई। हिसार लोकसभा सीट चौधरी देवीलाल के परिवार के लिए विरासत पर दावेदारी की लड़ाई बन चुकी है। 2019 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के बृजेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में जयप्रकाश उर्फ जेपी मैदान में हैं। जननायक जनता पार्टी ने नैना चौटाला तो इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से सुनैना चौटाला को मैदान में उतरा है।
एक मतदाता ने भाजपा के कार्यों का गुणगान किया तो वहीं खड़े दूसरे मतदाता ने भाजपा का विरोध करते हुए कांग्रेस में अपना विश्वास जताया। सिविल अस्पताल में एक बुजुर्ग से अस्पताल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हिसार सिविल अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है। कहा कि यहां के डॉक्टरों से मेरे पैर का दर्द तक ठीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाएं तो बहुत है लेकिन उन पर काम नहीं हो रहा।
एक मतदाता ने पुलिस विभाग को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई न्याय नहीं मिलता। उन्होंने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी से गलत हरकत करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि मैं अस्पताल में पड़ा हूं कोई सुनने वाला नहीं। शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है।

Comments are closed.