Satta Ka Sangram Chai Per Charcha In Rohtak… Voters Cornered Government On Local Issues, Inflation – Amar Ujala Hindi News Live

रोहतक में चुनाव पर चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ रविवार को हरियाणा में रहा। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रोहतक लोकसभा क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने के लिए पहुंचा। यहां अमर उजाला ने सुबह चाय पर चर्चा की तो दोपहर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में टीम पहुंची।
इसके बाद अमर उजाला की टीम लोगों से चुनावी माहौल जानने के लिए रोहतक के मानसरोवर पार्क में पहुंची। इस दौरान मतदाताओं ने राम मंदिर और अनुछेद 370 के लिए सरकार को सराहा तो वहीं कुछ लोगों ने भाजपा को स्थानीय मुद्दों पर जमकर घेरा। शाम को सभी पार्टियों के नेताओं से और आम जनता से सरकार द्वारा किए गए कामों व वादों पर बातचीत की।
कांग्रेस पार्टी से हेमंत बक्शी ने कहा की हम जनता के बीच अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि चाहे किसान हो युवा हो या व्यापारी हो या आम आदमी हो हर कोई अपने आपको असुरक्षित और असंतुष्ट महसूस कर रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में युवाओं की बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी लगी है। कहा कि भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।

Comments are closed.