Satta Ka Sangram: Minister Paswan Left The Program Midway After Hearing The Opposition Question – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 27, 2025 यह भी पढ़ें Bisleri Vedica Backs 17 Year Old Mountaineering Prodigy… Dec 6, 2024 मिचेल स्टार्क ने अपने बर्थडे के दिन हासिल की बड़ी उपलब्धि,… Jan 30, 2025 मोतिहारी में अमर उजाला डिजिटल द्वारा आयोजित ‘सत्ता के संग्राम’ कार्यक्रम में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हो रही थी। इस चर्चा में बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, जेडीयू के जिला प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय, भाकपा माले के नेता दिनेश कुशवाहा और राजद के जिलाउपाध्यक्ष मुन्ना राम शामिल हुए थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय ने घटुली नहर पर पुल निर्माण नहीं होने और मोतिहारी में बंद पड़ी चीनी मिल को लेकर सवाल उठाए। इसके साथ ही राजद नेता मुन्ना राम ने हरसिद्धि विधानसभा में किसानों को सही दाम पर खाद नहीं मिलने और आर्यों विद्यापीठ स्कूल से राजा बाजार को जोड़ने की आवश्यकता पर सवाल किया, ताकि आम लोगों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में सहूलियत हो सके। वहीं, भाकपा माले नेता दिनेश कुशवाहा ने मोतिहारी की बंद चीनी मिलों, बेतिया राज की जमीन पर हो रही बेदखली और मनरेगा के तहत पिछले 15 वर्षों से बकाया मजदूरी भुगतान जैसे सवाल उठाए। इन सवालों का जवाब जब मंत्री कृष्णनंदन पासवान से मांगा गया, तो वे कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। इधर, जेडीयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने सरकार का पक्ष रखने की कोशिश की, लेकिन हरसिद्धि विधानसभा के कई मुद्दों पर वे गोलमोल जवाब देते नजर आए। जनता के बीच मंत्री से सीधे जवाब पाने की उत्सुकता थी, पर मंत्री बिना जवाब दिए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। पढ़ें: मंत्री सुनील कुमार का बिहार वानिकी कॉलेज दौरा, स्टूडेंट्स से महाविद्यालय समस्या को लेकर की बात कार्यक्रम में जिन सवालों को लेकर मंत्री से जवाब मांगा गया, उनमें गायघाट से रानी छपरा जाने वाली सड़क पर घटुली नहर के संकीर्ण पुल का अब तक नहीं बन पाना, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में घोड़ा घाट पुल का निर्माण न होना और गायघाट को प्रखंड का दर्जा देने की मांग का अब तक पूरा न होना शामिल था। माझार से तुरकौलिया प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले पुल का निर्माण भी नहीं हो पाया है। इसके अलावा, मोतिहारी चीनी मिल आज तक चालू नहीं हो सकी और मंत्री रहते हुए पूरे जिले में चीनी उद्योग के विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। क्षेत्र में हो रहे भारी पलायन को रोकने के लिए भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया, जिससे लोगों में नाराजगी साफ देखी गई। Source link Like0 Dislike0 26454400cookie-checkSatta Ka Sangram: Minister Paswan Left The Program Midway After Hearing The Opposition Question – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.