Saurabh Murder Case: 7 Arrested In Murder Case Of Cm Nitish’s Close Aide; Friends Turned Out To Be Killers – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू नेता सौरभ कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में एक जमीन व्यवसायी की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में अविनाश उर्फ रायफल, दीपक, शशि रंजन, बिक्की चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, सत्यम और राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, अविनाश उर्फ रायफल से पूर्व से विवाद चल रहा था। साथ ही जमीन खरीद-फरोख्त में मृतक के रहने के कारण घाटा हो रहा था, जिसे लेकर एक जमीन की बिक्री कर 14 लाख अर्जित कर शूटर को सुपारी दी गई और घटना को अंजाम दिया गया।
सिटी एसपी भारत सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सौरभ हत्याकांड को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जमीन खरीद-फरोख्त में घाटे को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। इसमें एक सामूहिक जमीन की बिक्री 14 लाख में करने के बाद सात लाख रुपये में एक शूटर को पप्पू चंद्रवांसी द्वारा सुपारी देकर तैयार किया गया। साथ ही शूटर को हथियार भी पप्पू द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था।
पुलिस ने बताया कि उसके बाद दीपक द्वारा सौरव की रेकी की जा रही थी, जिसके बाद इस घटना को विक्की, राजू और सत्यम ने मिलकर अंजाम दिया। उसके बाद अविनाश, दीपक और शशि परिवार वालों के साथ रहकर सहानुभूति दे रहे थे। साथ ही कैंडल मार्च में भी शामिल हुए और पीड़ित परिवार के साथ थाने भी आते रहे। लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्या का सफल खुलासा कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान जारी है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.