Sawai Madhopur: देश का सबसे घनी टाइगर आबादी वाला रिजर्व बना रणथंभौर, बाघों की बढ़ती संख्या ने रचा इतिहास
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व को सबसे घनी आबादी वाला टाइगर रिजर्व बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। 1334 वर्ग किलोमीटर में फैले इस रिजर्व के 940 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 66 बाघ विचरण कर रहे हैं, जिनमें 23 बाघ, 25 बाघिन और 18 शावक शामिल हैं।
Source link
