Sawai Madhopur: Big Action By Food Safety Team In Trinetra Ganesh Temple, 2 Thousand Kg Laddus Destroyed – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सवाई माधोपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में स्थित प्रसाद की दुकानों एवं भंडार गृह तथा गोदामों से करीब 2000 किलो से भी अधिक फफूंद लगे एवं खराब हो चुके बेसन के लड्डुओं को जब्त कर नष्ट करवाया। सवाई माधोपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ये अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है ।
तिरुपति बालाजी मंदिर सहित देश भर के कई मंदिरों में प्रसाद को लेकर उठे विवाद के बाद राजस्थान सरकार भी मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर पूरी तरह एक्शन में दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मसिंह मीणा के निर्देश पर रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मंदिर परिसर में बनी दुकानों एवं प्रसाद भंडार गृह तथा दुकानों के सीज किए गए गोदामों से खराब एवं फफूंद लगे करीब दो हजार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू एवं कच्चा माल जब्त करके नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में गोदामों एवं भंडार गृह को खुलवाकर उनमें रखे खराब व फफूंद लगे करीब दो हजार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू व बेसन के चूरे को नष्ट करवाया है।
गौरतलब है कि इसी माह में 6 , 7 और 8 सितंबर को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला आयोजित हुआ था, जिसके लिए दुकानदारों ने पहले ही अधिक मात्रा में प्रसाद तैयार कर लिया था लेकिन आशा के अनुरूप श्रद्धालुओं के नहीं आने के कारण प्रसाद रखा रह गया और उसमें फफूंद आ गई। रही-सही कसर मन्दिर ट्रस्ट ने पूरी कर दी। ट्रस्ट ने आगामी दो अक्टूबर तक मंदिर में मरम्मत कार्य को लेकर को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद कर दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में भी प्रसाद की खपत की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में विभाग की टीम ने खराब पड़े प्रसाद को अपनी उपस्थिति में पूरी तरह नष्ट करवाया।
खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नष्ट करवाए गए 2000 किलो से भी अधिक फफूंद लगे प्रसाद से दुकानदारों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन टीम द्वारा समय रहते कार्रवाई करने से फफूंद वाले प्रसाद के लड्डुओं से श्रद्धालुओं की जान बच गई वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। दुकानदारों का कहना है कि जनहानि की बजाय आर्थिक हानि उठाना सही है।

Comments are closed.