Sawai Madhopur: Body Of A 19-year-old Girl Missing From Her Home In Sunari Village Found In A Well – Amar Ujala Hindi News Live

घटना की जानकारी देते पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के सुनारी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के नजदीक एक कुएं में 19 वर्षीय युवती का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सुरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। तफ्तीश के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों को कुएं के पास युवती की चप्पलें मिलीं थी, जिसके बाद कुएं में शव होने की पुष्टि हुई। युवती की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका की शिनाख्त सुनारी निवासी प्रिया पुत्री मुकेश नाथ के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक युवती कल शाम से ही अपने घर से लापता थी। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को गांव की बाबड़ी के पास एक कुएं के नजदीक चप्पलें दिखाई दीं।
ग्रामीणों ने जब कुएं में झांककर देखा तो कुएं में मृतका का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। सुरवाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल युवती की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comments are closed.