Sawai Madhopur: Former England Cricketer Pietersen Enjoyed The Antics Of The Tigress And Cubs In Ranthambore – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में नामी-गिरामी हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। रणथंभौर अच्छी टाइगर साइटिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों परिवार सहित रणथंभौर में हैं, जहां उन्होंने परिवार सहित नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं।
पार्क भ्रमण के दौरान उन्होंने बाघिन रिद्धि टी-124 व उसके शावकों को निहारा। बाघिन व शावकों की अठखेलियां देख क्रिकेटर व उनका परिवार खासा रोमांचित दिखाई दिया। क्रिकेटर केविन पीटरसन अपनी पत्नी जेसिका पीटरसन और बच्चे जॉन, ब्रेयान और ग्रेग के साथ रणथम्भौर भ्रमण पर हैं। उन्होंने परिवार सहित शुक्रवार शाम की पारी में उन्होंने रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया। इस दौरान उन्होंने रणथंभौर के जोन संख्या तीन में भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं और रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा।
बाघिन रिद्धी टी-124 व उसके शावकों ने क्रिकेटर पीटरसन के परिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक छकाया। इस दौरान बाघिन और शावक कभी झाड़ियों तो कभी जंगल में पीटरसन परिवार के साथ लुकाछिपी खेलते रहे। आखिर कुछ देर के लिए बाघिन और उसके शावकों की झलक दिखाई दी, जिसने पीटरसन परिवार को खासा उत्साहित कर दिया।

Comments are closed.