Sawai Madhopur: Kalash Yatra On Inauguration Of Devnarayan Fair, Welcomed Mahamandaleshwar Shri Balkanandji – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के घाटा नेनवाड़ी गांव में लगने वाले तीन दिवसीय देवनारायण मेले का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री पवन पोषवाल ने बताया कि आज सुबह मेले की शुरुआत से पहले प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद पहली बार मित्रपुरा तहसील क्षेत्र में पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री बालकानंदजी महाराज का अलग-अलग जगह स्वागत किया गया।

Comments are closed.