Sawai Madhopur: Sachin Reached The Conclusion Of Mahayagya, Unveiled The Statue Of Rajesh Pilot – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज सवाई माधोपुर जिले के घाटा नैनवाड़ी गांव स्थित देवनारायण धाम पहुंचे, यहां उन्होंने महायज्ञ समापन के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट के साथ टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश मीणा, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, अनिता जाटव, वेदप्रकाश सोलंकी, दानिश अबरार, अशोक बैरवा, घनश्याम महर सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने घाटा नैनवाड़ी में देवनारायण मंदिर कमेटी एवं गुर्जर समाज द्वारा बनवाई गई स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युग बदलाव का युग है, हमें समाज के हर तबके को साथ लेकर चलना होगा और शिक्षित होना होगा। हर चीज को सोचने-समझने की ताकत शिक्षा से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग, हर तबके के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा।
उन्होंने कहा कि समय, हवा-पानी को कोई नहीं रोक सकता, जब वक्त आता है तो सब काम अपने आप होते चले जाते हैं। पायलट ने कहा कि राजनीति में जो नेता लोगो को जोड़ने का काम करता है उसे सदियों तक याद रखा जाता है। भले ही आज प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है पर मंच पर बैठे सभी कांग्रेस नेता आम जनता की आवाज को पूरी ताकत के साथ उठाएंगे।

Comments are closed.