Sawai Madhopur: Tigress Riddhi Made Turtle A Prey, Pictures Captured In Camera, Memorable Sight For Tourists – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्रेमियों के लिए हर सफारी एक अनूठा अनुभव लेकर आती है। यहां की जैव विविधता और वन्यजीवों के रोमांचक नजारों को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। शनिवार शाम की सफारी के दौरान पर्यटकों को ऐसा ही एक दुर्लभ और रोमांचकारी दृश्य देखने को मिला, जब बाघिन रिद्धि ने एक कछुए का शिकार किया।

Comments are closed.