Sawan 2023 :देवघर के बाबाधाम में अर्जी, यूट्यूबर की रिहाई मांगने को सुल्तानगंज से जल लेकर निकले तीन कांवरिये – In Favour Of Manish Kashyap : Devotee Going To Deoghar From Sultanganj, Sawan In 2023, Bihar News In Hindi

यूट्यूबर की रिहाई मांगने को सुल्तानगंज से निकले तीन कांवरिये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु में बिहारियों की कथित हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के जुर्म में वहां बंद बिहारी यूट्यूबर मनीष कश्यप के पक्ष में अब देवघर वाले बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भी अर्जी पहुंच रही है। पोस्टर लेकर चल रहे मुंगेर निवासी अश्विनी कुमार का कहना है कि हम तीन लोग सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर जा रहे हैं। वहां बाबा से मनीष कश्यप की रिहाई का अर्जी लगायेंगे। बांका निवासी चंचल कुमार का कहना है कि मनीष कश्यप पूरे बिहार में भ्रष्टाचार को दिखाते थे। साथ ही वह गरीबों की मदद भी करते थे। लेकिन उनपर NSA लगाकर गलत तरीके से उन्हें तमिलनाडु जेल में बंद कर दिया गया है। उनके बचाव के लिए ना तो बिहार सरकार कुछ कर रही है और ना ही बिहार की कोई संस्थान। कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं उसके महादेव होते हैं। इसी वजह से हम लोग सुल्तानगंज से जल भरकर 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर जा रहे हैं और वहां भोले बाबा को जल अर्पित कर मनीष कश्यप को रिहा होने का आशीर्वाद मांगेंगे।
दवा के साथ अब दुआ भी काम आए
मुंगेर निवासी राजू का कहना है कि बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि कभी-कभी दवा और दुआ दोनों की जरूरत पड़ती है। मनीष कश्यप के घर के लोग कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं इसीलिए हमलोग महादेव से दुआ मांगने चले हैं। हमें भरोसा है महादेव पर जो संसार के लिए विष पीकर जनकल्याण कर सकते हैं तो क्या ऐसे में हमारे निर्दोष मनीष भैया पर वह अपनी दया की बारिश क्यों नहीं कर सकते हैं।
सरकार कर रही पक्षपात
राजू का कहना है कि तमिलनाडु मामले में कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठित अखबार और चैनल सहित कई संस्थानों ने भी यह खबर दिखाई थी लेकिन किसी चैनल या बड़े अखबार को कोई नुकसान नहीं हुआ फिर मनीष भैया पर ही कार्रवाई क्यों हुई। यह पूरी पटकथा राजनीति से प्रेरित है और शायद यही वजह है कि मोतिहारी कोर्ट में न्यायालय के आदेश के बाद भी उन्हें तमिलनाडु सरकार ने बिहार आने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नाकामी के कारण मनीष कश्यप तमिलनाडु में काला पानी की सजा काट रहे हैं।
महादेव पर है भरोसा
तीनों युवकों का कहना है कि हमें महादेव पर भरोसा है और ऐसे भी सच्चाई की जीत होती ही है। फिलहाल हम लोग महादेव के पास जा रहे हैं अब उन्हीं पर आस है। वह हम सभी का कल्याण जरूर करेंगे।

Comments are closed.