Sawan 2024 45 Lakh Devotees Performed Jalabhishek In Kashi Vishwanath Mandir In 24 Days – Amar Ujala Hindi News Live
सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 24 दिन में 45 लाख शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। पिछले साल इसी अवधि में लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के धाम में मत्था टेका था।

kashi vishwanath dham
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ का धाम शिवभक्तों से गुलजार है। 24 दिनों में 45 लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। सावन के सोमवार को भक्तों की संख्या तीन लाख से अधिक पहुंच गई। वहीं पिछले साल इसी अवधि में लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्तों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। धाम में शिवभक्तों के लिए दर्शन के साथ ही जलपान का भी इंतजाम किया गया है। स्थानीय लोगों के लिए काशी द्वार बनाया गया है और पहचान पत्र के आधार पर धाम में प्रवेश दिया जा रहा है।

Comments are closed.