sawan wishes 2024 top 10 happy last sawan somwar 2024 wishes quotes greetings sawan ke akhiri somwar ki shubhkamnaye Happy Sawan 2024 Wishes: सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार आज, दोस्तों के साथ शेयर करें भोलेबाबा के ये खूबसूरत बधाई संदेश, रिलेशनशिप टिप्स
Sawan Ke Akhiri Somwar Ki Wishes: सावन के सोमवार शिव भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। इस पावन महीने में भोलेबाबा के भक्त उनकी पूजा अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश में लगे रहते हैं। आज देशभर में भोले भंड़ारी के भक्त सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार रख रहे हैं। ऐसे में उनकी कृपा अपनों पर बरसाने के लिए आप दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं ये सावन के टॉप 10 खूबसूरत मैसेज और कोट्स।
1-आज सजेगा भोले भंड़ारी का दरबार
जल चढे़गा शिवलिंग पर, मनाया जाएगा खुशियों के साथ ये त्योहार
भगवान शंकर की कृपा बनी रहे आपके ऊपर अपार
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
2-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।
इस वर्ष के पांचवें और अंतिम सावन सोमवार की शुभकामनाएं !
3-ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास
ओम में ही शक्ति, शिव हैं सारा संसार
भगवान शिव के साथ होती है, हमेशा नई शुरूआत
4-हारे हो अगर तुम दुनियादारी तो आ जाओ भोले के द्वार सोई किस्मत जागेगी हो जाएगा तुम्हारा कल्याण ! सावन के अंतिम सोमवार की हार्दिक बधाई !
5-सारे दुख सारे कष्ट सारे सभी दूर हो जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
6-ऊं नमः शिवाय का हमेशा करें जप
इससे होते हैं भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न
देते हैं ढेर सारी खुशियां, देते हैं मनचाहा फल
7-कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक में शिव से बड़ा न कोय
हैप्पी सावन 2024
8-क्रोध, लोभ और मोह से मिल जाएगी मुक्ति,
बोलो हर-हर महादेव,
बोलो जय-जय बाबा बर्फानी सावन के पांचवें सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
10-समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

Comments are closed.