State Bank of India (SBI) ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब पैसे निकालने और दूसरी सर्विसेज के चार्ज में नए चार्ज लागू होंगे। ये नियम 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। अगर आप SBI के कस्टमर हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि कितने ट्रांजैक्शन फ्री हैं और कब आपको एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ेगा।
एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसके करोड़ों कस्टमर हैं। नए नियमों के तहत एटीएम से पैसे निकालने और दूसरी सर्विसेज के चार्ज में बदलाव किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया है, जो 1 मई 2025 से लागू होंगे। ये बदलाव डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं, लेकिन स्टेट कस्टमर की जेब पर थोड़ा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि एसबीआई ने पिछले 5 सालों में एटीएम ट्रांजैक्शन के जरिए 2043 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है।
कितने ट्रांजैक्शन फ्री होंगे और कब लगेगा चार्ज
SBI के नए नियमों के मुताबिक, सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने कुछ ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। अगर आप SBI के ATM से पैसे निकालते हैं, तो फ्री लिमिट के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो फ्री लिमिट खत्म होने के बाद 10 रुपये और GST देना होगा।
मेट्रो शहरों में 1 लाख रुपये तक का मंथली बैलेंस रखने वालों को SBI के ATM से 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
वहीं, 20,000 रुपये से कम के ट्रांजैक्शन पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। इनके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये और GST चार्ज लगेगा।
ATM चार्ज से कैसे बचे?
SBI के कस्टमर्स को सलाह दी जा रही है कि वो अपने ट्रांजैक्शन्स को प्लान करें, ताकि एक्स्ट्रा चार्ज से बचा जा सके। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिजिटल पेमेंट्स जैसे UPI और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ाकर आप ATM चार्ज से बच सकते हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर राकेश शर्मा कहते हैं, “अगर आप महीने में 5 से ज्यादा बार ATM जाते हैं, तो डिजिटल पेमेंट्स की आदत डालें।” भविष्य में ATM चार्ज और बढ़ सकते हैं, क्योंकि RBI और बैंक डिजिटल ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में कस्टमर्स को अभी से तैयार रहना चाहिए।

Comments are closed.