
सुरक्षाबल
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
अलीगढ़ के जवां इलाके के सगढ़ी गांव में दबंग परिवार ने अनुसूचित जाति के युवक की घुड़चढ़ी की रस्म नहीं होने दी। यह लोग अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े हो गए और कहने लगे कि यहां से बरात नहीं जाएगी। जब बरात में शामिल कुछ युवकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में बरात चढ़त की रस्म पूरी की गई। इस मामले में प्रधानपति और उसके चार बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सगढ़ी गांव में एक दबंग परिवार ने अनुसूचित जाति के युवक की घुड़-चढ़ी की रस्म नहीं होने दी।
यह लोग अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े हो गए और कहने लगे कि यहां से बरात नहीं जाएगी। जब बरात में शामिल कुछ युवकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में बरात चढ़त की रस्म पूरी की गई। इस मामले में प्रधानपति और उसके चार बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरात में मौजूद लोगों ने उनके इस व्यवहार पर नाराजगी जताई तो पिता पुत्र हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे। पिटाई से राजेंद्र पुत्र शिवराम, सीजर पुत्र बिजेंद्र, सोनू पुत्र रामवीर सहित जॉनी, नीरज व वैभव पुत्र मुंशीलाल चोटिल हो गए। बताया जाता है कि बरात में मौजूद कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी कुछ लोगों ने पुलिस को दी।

Comments are closed.