School Holidays 2025 : छात्रों को बड़ी राहत, अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लंबी छुट्टियों का लाभ
School Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बच्चों की सेहत व हीटवेव के चलते अलग अलग राज्यों ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।अबतक मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
हालांकि यूपी राजस्थान व हरियाणा जैसे कई राज्यों में भी जल्द ऐलान संभव है। गर्मी की छुट्टी के दौरान मई और जून में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा कई स्कूलों में समय में बदलाव किया गया है।
जानें किस राज्य में कब से कब तक रहेगा समर वेकेशन
- Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया हैं।यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा।
- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टियां 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक रहेगी। यह फैसला सिर्फ छात्रों पर लागू होगा।शिक्षक अपने नियमित कार्यों में शामिल रहेंगे।
- Delhi : दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को खत्म होंगी। हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।
- Jharkhand: झारखंड शिक्षा विभाग के जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, इस बार गर्मी की छुट्टियां 22 मई से शुरू होकर 4 जून 2025 तक रहेंगी। पहले यह छुट्टियां 2 जून तक ही निर्धारित थीं, लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
- Tamil Nadu : तमिलनाडु में कक्षा 1 से 5वीं तक का 22 अप्रैल से 1 जून, कक्षा 6 से 9वीं तक 25 अप्रैल से 1 जून और कक्षा 10वीं के छात्रों का समर वेकेशन 15 अप्रैल से 1 जून तक चलेगा।
- Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में इस बार समर वेकेशन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन रहेगा। पहले 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन का होता था। अप्रैल की 4 छुट्टियां बंद कर दी गई हैं, इसकी जगह 1 से लेकर 8 जून तक समर ब्रेक मिलेगा। नालागढ़, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पौंटा साहिब, कालाअंब और ऊना जिला के स्कूलों में 1 से 30 जून तक 30 दिन समर हॉलिडे होगा।
मई में कब कब बंद रहेंगे स्कूल
- 4 मई 2025 – पहला रविवार
- 8 मई 2025 को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती। (कुछ राज्यों में)
- 9 मई 2025 को महाराणा प्रताप की जयंती ।( कई राज्यों में)
- 11 मई 2025 – दूसरा रविवार
- 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा (वेसाक)
- 18 मई 2025 – तीसरा रविवार
- 24 मई 2025 काजी नजरुल इस्लाम जयंती
- 25 मई 2025 – चौथा रविवार
- 30 मई 2025 श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस

Comments are closed.