Science Curriculum Will Be Taught In Bhoti Language In The Monasteries Of Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

एनआईओएस
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल के बौद्ध मठों में अब बौद्ध भिक्षु आधुनिक शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के साथ किए गए समझौते के बाद प्रदेश के छह बौद्ध मठों में अब भोटी भाषा में विज्ञान और अन्य आधुनिक विषयों का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। यह कदम पहली से 12वीं कक्षा तक के शिक्षा पाठ्यक्रम को मान्यता देगा, जिससे भिक्षुओं को शिक्षा का प्रमाणपत्र मिलेगा। नालंदा बौद्ध धर्म की हिमालयी क्षेत्र में प्रासंगिकता, 21वीं सदी में उभरते रुझान, विकास और मठ शिक्षा पाठ्यक्रम की एनआईओएस शिक्षा बोर्ड से मान्यता विषय पर शिमला में सेमिनार हुआ। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन हिमालयन काउंसिल ऑफ नालंदा बौद्ध ट्रेडिशन और किन्नौर, लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ शिमला ने संयुक्त रूप से किया।

Comments are closed.