Scooty Rider Fell Into Drain After Being Hit By Vehicle, Dies – Delhi News वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार नाले में गिरा, मौत
-स्वरूप नगर इलाके की घटना, पुलिस मामला दर्ज कर वाहन की पहचान करने में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। स्वरूप नगर इलाके में शनिवार दोपहर किसी वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार नाले में गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूटी सवार कोबाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनकी शिनाख्त मुकेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया, सिंधी कालोनी निवासी मुकेश विश्वकर्मा सोनीपत स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार दोपहर वह सोनीपत स्थित कंपनी से अपने घर आ रहे थे। स्वरूप नगर के वेलेंटाइन फार्म हाउस के सामने किसी वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला में गिरने से उनको गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक सर्विस रोड के साथ ही तीन फुट चौड़ा और चार फुट गहरा नाला बना हुआ है। पुलिस आरोपी वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

Comments are closed.