Scoundrel Said In Agra If You Do Not Let Me Marry Him Then I Will Not Let You Marry Anyone Else – Amar Ujala Hindi News Live

demo, सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने युवती के परिजन को धमकी दी है। कहा है कि युवती की शादी उससे नहीं कराई तो किसी से नहीं होने देगा। इससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
Trending Videos
घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की है। युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि बेटी को नगला देवजीत का अयान काफी समय से परेशान करता आ रहा है। अयान मोबाइल की दुकान चलाता है। तीन महीने पहले बेटी को दुकान में ले गया। बेटी किसी तरह बचकर आ गई थी।
अब उसकी शादी होने वाली है। इसकी जानकारी पर अयान धमकी दे रहा है। बड़ी बेटी को फोन किया। उससे कहा कि वह किसी और से शादी नहीं होने देगा। इससे परिवार दहशत में आ गया। मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Comments are closed.