चंडीगढ़: डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम समाज के लोग।पैगेंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने मोहाली के सात फेज में प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार के मुस्लिम विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. अनवर हुसैन के नेतृत्व में मोहाली के एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा, जिसमें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने पर नुपूर शर्मा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।मुस्लिम समाज ने कहा कि यदि दोनों के खिलाफ कड़ी कारवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों नेताओं ने यह बयान अपने बड़े नेताओं की शह पर दिया है। आज तक किसी भी नेता ने पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ कभी बयान नहीं दिया। विवादित टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने फेज 7 की लाइट पर शांतिमय प्रदर्शन भी किया।बता दें कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा ने दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद दोनों ने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया, लेकिन मुस्लिम समाज इससे संतुष्ट नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
5702500cookie-checkSDM को राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन, नूपुर-नवीन पर सख्त कार्रवाई की मांग
Comments are closed.