Sdm Jyoti Maurya Controversy:आलोक मौर्य के समर्थन में राजस्थानी सिंगर, Cm योगी से लगाई ये गुहार, देखें वीडियो – Sdm Jyoti Maurya Controversy Jyoti And Alok Maurya Latest News Rajasthani Song Viral Video

भीलवाड़ा के सिंगर ने गाया है गाना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद सुर्खियों में हैं। बीते कई दिनों से लोग इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई एसडीएम ज्योति का तो कोई आलोक का समर्थन कर रहा है।
इस विवाद से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों के विवाद पर कई सिंगरों ने गाने भी बनाए हैं। दोनों के विवाद पर बना एक राजस्थानी सॉन्ग अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस राजस्थानी सॉन्ग को भीलवाड़ा के रहने वाले सिंगर जगदीश गुर्जर गोरसिया और चंदा प्रजापत ने गाया है। इस गाने में ज्योति के आलोक को धोखा देने का जिक्र है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ से आलोक को न्याय दिलाने की बात कही गई है।
इस गाने में कहा गया है कि ज्योति मौर्य को उसके पति आलोक ने पढ़ाया-लिखाया और एसडीएम बनाया। लेकिन, ज्योति उसे धोखा दिया। ज्योति बेवफा निकली और उसने आलोक को छोड़ दिया। इस सॉन्ग में अपील करते हुए कहा गया है कि सभी महिलाएं एक जैसी ऐसी नहीं होती हैं। गाने में सिंगर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एडीएम ज्योति को नौकरी से हटाने की अपील भी की है।
क्या है विवाद
दरअसल, आलोक मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति ने एसडीएम बनने के बाद उसे छोड़ दिया। ज्योति और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे रिलेशन में हैं। आलोक का कहना है कि उसने ज्योति को पढ़ाने में मदद की, लेकिन अफसर बनने के बाद ज्योति ने उसे धोखा दिया है। आलोक ने ज्योति और मनीष की चैट भी सार्वजनिक की थी।

Comments are closed.