Sdo Arrested For Taking Bribe Of Rs 15 Lakh From Sarpanch Candidate In Firozpur – Amar Ujala Hindi News Live

फिरोजपुर से पकड़ा एसडीओ गुलाब सिंह।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के फिरोजुपर में विजिलेंस ने घूसखोर एसडीओ को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने पंचायती चुनाव के दौरान 15 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सिंचाई (नहरी) विभाग के एसडीओ गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि खेतीबाड़ी विभाग का सब-इंस्पेक्टर दविंदर सिंह फरार है। विजिलेंस विभाग ने रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी एसडीओ गुलाब सिंह व सब-इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग अफसर के तौर पर तैनात थे, इन्होंने एक सरपंच उम्मीदवार से उक्त रिश्वत ली थी। इस केस के मुख्य आरोपी एसडीओ गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर दी थी शिकायत
अधिकारी ने बताया कि इस मामले की शिकायत फिरोजपुर के ब्लॉक घल्लखुर्द के गांव माना सिंह वाला निवासी किसान गुरप्रीत सिंह की ओर से मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर की थी। उन्होंने बताया कि जांच दौरान यह सामने आया कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह ने हाल ही में हुए पंचायती चुनाव में सरपंच के पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
पहले 10 लाख, बाद में लिए 5 लाख रुपये
गुरप्रीत के अनुसार घल्लखुर्द ब्लॉक में रिटर्निंग अफसर के तौर पर तैनात एसडीओ गुलाब सिंह ने चार अक्तूबर को सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह सहायक रिटर्निंग अफसर की मौजूदगी में उससे 10 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा पांच अक्तूबर को गुलाब सिंह ने अपने किसी व्यक्ति को भेज कर बागी रोड फिरोजपुर के नजदीक पेट्रोल पंप से पांच लाख रुपये और ले लिए थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेने के बावजूद उसके सरपंची के कागज छह अक्तूबर को रद्द कर दिए। बाद में उक्त सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने एसडीओ गुलाब सिंह से रुपये वापस संबंधी बात की यह बात दविंदर सिंह ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके शिकायतकर्ता को भेज दी। गुरप्रीत ने यह रिकार्डिंग विजिलेंस ब्यूरो को बतौर सबूत सौंप दी।
रिकार्डिंग के आधार पर हुई कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्डिंग में यह सामने आया है कि आरोपी गुलाब सिंह तथा दविंदर सिंह ने मिलीभगत करके शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेने की साजिश की थी। उन्होंने कहा कि इस पड़ताल के आधार पर दोनों आरोपी गुलाब सिंह तथा दविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस थाना फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी एसडीओ गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इस मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.