Secretary Caught A Tractor-trolley Full Of Sugarcane On Up-uttarakhand Border Farmers Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live

एसडीएम से वार्ता करते किसान
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र की चीनी मिल का गन्ना उत्तराखंड की सितारगंज चीनी मिल को भेजा जा रहा था। गन्ना समिति सचिव ने पुलिस बल के साथ सोमवार की रात यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर ट्रॉली को रोक लिया। किसान और सचिव के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही। बाद में पुलिस गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिरसा चौकी ले आई।

Comments are closed.