
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान उप्र पुलिस के पीएसी बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के 19 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर्यवेक्षक बनाकर भेजेगा। यूपी से पीएसी की 20 कंपनियां भेजी जाएंगी।
इसकी मांग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने की है। इस दल का प्रभारी मुरादाबाद स्थित पीएसी की 23वीं वाहिनी के सेनानायक अमित कुमार और मिर्जापुर स्थित 39वीं वाहिनी के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को बनाया गया है।
इसके अलावा अलग-अलग वाहिनियों के सहायक सेनानायक अजय कुमार यादव, जगवीर सिंह चौहान, राजाराम यादव और राजकुमार सिंह यादव भी शामिल हैं। वहीं जिन 20 कंपनियों का चयन किया गया है, उनमें प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, वाराणसी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, इटावा व गाजियाबाद के 1946 कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।

Comments are closed.