Seeing Ayushman Card Not Admitted To Hospital Family Members Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 5, 2025 {“_id”:”67a30732b840f6a3df000edc”,”slug”:”seeing-ayushman-card-not-admitted-to-hospital-family-members-created-ruckus-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: आयुष्मान कार्ड देख अस्पताल में नहीं किया भर्ती, परिजनों ने कर दिया हंगामा; लगाया ये आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} डीएस अस्पताल – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी यह भी पढ़ें Jhunjhunu Body Of Patient Admitted In Hospital Was Found On… Jan 31, 2025 Uttarakhand:कैबिनेट का फैसला, सभी स्कूलों में कक्षा एक में… Aug 4, 2023 विस्तार मथुरा के डीएस अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया, जब 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला को आयुष्मान कार्ड देख भर्ती नहीं किया गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अधिवक्ता अभिषेक कौशिक ने बताया कि वे अपनी 96 वर्षीय दादी को बीपी की समस्या होने पर उपचार के लिए डीएस अस्पताल में लेकर आए। उनकी हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा। आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने आयुष्मान कार्ड देखकर इलाज करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि ये अस्पताल आयुष्मान की सूची में शामिल है। फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। दबाव बनाने पर अस्पताल का स्टाफ झगड़ा करने लगा। इस दौरान परिजनों से अभद्रता की गई। उनके भाई का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। पीड़ित की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया, लेकिन चिकित्सक उनकी दादी को देखने तक नहीं आए। वहीं इस मामले में डीएस हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ललित वार्ष्णेय ने बताया कि जो मरीज आया था उनकी उम्र काफी अधिक थी और उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या थी। मरीज के परिजन आयुष्मान कार्ड से इलाज करना चाहते थे। जबकि आयुष्मान कार्ड का पोर्टल बंद पड़ा हुआ है। वह स्वयं सर्जन हैं। ब्लड प्रेशर के मरीज को भर्ती कर उपचार करने पर मरीज की जान को भी खतरा हो सकता था। इसलिए उन्होंने परिजनों को दूसरी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसी को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया, हालांकि के बाद में मामला निपट गया। Source link Like0 Dislike0 23677500cookie-checkSeeing Ayushman Card Not Admitted To Hospital Family Members Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.