Sehore: Bike Riding Goons Waved Swords In Pm Shri School, Threatened Students, Incident Captured In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live

सीहोर के पीएमश्री स्कूल में तलवार लहराते नजर आए दो युवक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सीहोर में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में कानून का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले से सामने आया है। जहां बदमाशों ने स्कूल में जाकर सरेआम तलवार का खौफ दिखाकर छात्राओं से छेड़छाड़ की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Trending Videos
दरअसल, यह मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक सवार दो बदमाश ने पीएम श्री गवर्नमेंट स्कूल में सरेआम तलवार ले जाकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने छात्रों को तलवार दिखाकर धमकी भी दी।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश सरेआम अपनी बाइक पर तलवार लेकर स्कूल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल की प्राचार्य फ्रांसिस्का बारा ने श्यामपुर पुलिस थाना में एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि बुधवार सुबह दो लड़के सोहेल व सौरभ स्कूल परिसर में बाइक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर आए और तलवार लहराकर बच्चों के साथ गाली-गलौज करने लगे। दोनों युवकों ने लड़कियों का पीछा कर उन पर गंदे कमेंट्स किए।
प्राचार्य के शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू की। इस संबंध में एसडीओपी पूजा शर्मा का कहना है कि पीएम श्री शासकीय स्कूल प्राचार्य द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed.