Sehore Crime In Absence Of Wife And Son Father Used To Rape His Own Daughter Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर में एक पिता ने अपनी ही 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। आरोपी पिता अपनी पत्नी और पुत्र की गैर मौजूदगी में 11 वर्षीय बालिका से बलात्कार करता था। बालिका ने अपनी मां के साथ अमलाहा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने ही पिता पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामले में अमलाहा चौकी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय ने अपनी मां के साथ अमलाहा चौकी पहुंचकर सारी कहानी पुलिस को सुनाई। बालिका ने अपने पिता पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। बालिका ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां एक निजी कॉलेज में बर्तन-पोछे का काम करती है। बड़ा भाई नानी के घर गया हुआ था। तब पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इससे परेशान होकर उसने सारी आपबीती अपनी मां को बताई और मां के साथ थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
अमलाहा चौकी प्रभारी अजय जोझा ने बताया कि आमलाहा में जिस पिता ने अपनी पुत्री के साथ अनैतिक कार्य किया है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस 64 (2) (एफ), बीएनएस 64 (2) (एम), बीएनएस 65 (2), बीएनएस 115 (2) और बीएनएस 351 (3) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Comments are closed.