Sehore Crime Wife Strangled To Death Due To Suspicion Of Character – Amar Ujala Hindi News Live – Sehore:चरित्र शंका पर पत्नी की गला दबाकर हत्या, गांव में जाकर बोला

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में एक निर्दयी पति ने चरित्र शंका को लेकर अपनी ही पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव में जाकर बोला कि मैंने पत्नी को मार डाला है। पत्नी का शव घर में पड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला कायम कर उसे हिरासत में ले लिया है।
आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी में आरोपी पति अर्जुन सेन अपनी पत्नी पर शंका करता था। उसी शंका के चलते गुस्से में अर्जुन ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने मृतिका सरिता पत्नी अर्जुन सेन (35) साल निवासी बेदाखेड़ी के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पति अपनी पत्नी पर शंका करता था और शंका के तहत उसने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। टीआई यादव ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। आष्टा पुलिस ने आरोपी अर्जुन सेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू की है।
हत्या के बाद गांव घूमता रहा आरोपी पति
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अर्जुन गांव में घूमता रहा। उसने अपने पड़ोसियों को बताया कि मैंने पत्नी को मार डाला है। घर में उसका शव पड़ा हुआ है। परिजनों ने ही पुलिस को फोन लगाया और वारदात की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी पति अर्जुन पुलिस की गिरफ्त में है। सरिता हकीमाबाद की रहने वाली थी। 16 साल के बेटे पीयूष सेन ने सरिता को मुखाग्नि दी।

Comments are closed.