Sehore Mother Narmada Was Adorned By Draping 2200 Meters Of Chunari Mother Aanchal Was Lit Up With Lamps – Madhya Pradesh News
सीहोर जिले में मंगलवार को नर्मदा जयंती के मौके पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पण व मां का गुणगान करते श्रद्धालु, नर्मदा अष्टक की धुन, मां नर्मदा की आरती के साथ मां की चरण वंदना करते श्रद्धालुओं का जन सैलाब क्षेत्र के नर्मदा तटों पर दिखाई दिया। क्षेत्र के नीलकंठ, सीलकंठ, मंडी, छीपानेर, सातदेव, बाबरी तट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए।

Comments are closed.