Sehore News: 65-year-old Mohan Parashar Shines At National Level, Wins Gold In Gujarat – Madhya Pradesh News
कामनवेल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप के अलावा अन्य प्रतियोगिता में लगातार गोल्ड हासिल करने वाले 65 वर्षीय मोहन पाराशर ने गुजरात के सूरत में चौथी मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। मात्र 13 साल की उम्र में जिला स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक गोल्ड हासिल करने वाले वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर ने ग्राम बिलकिसगंज का नाम विश्व पटल में रोशन किया है।

Comments are closed.