गल्ला मंडी में उपज की भारी आवक के बीच बुधवार को हम्मालों ने पारिश्रमिक दर न बढ़ने के विरोध में काम बंद कर दिया, जिससे मंडी में नीलामी प्रक्रिया ठप हो गई। जब यह बात व्यापारियों तक पहुंची, तो उन्होंने भी नीलामी में भाग नहीं लिया। इस देरी से किसानों में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने मुख्य इंदौर-भोपाल मार्ग पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे सड़क दोनों ओर से जाम हो गई।
