Sehore News: Camps Are Being Organized At Night For Ekyc Of Beneficiaries – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें Bihar Police : Female Trainee Si Of Cyber Police Station… Jun 28, 2024 वाराणसी के मेंटल हॉस्पिटल में 5 मरीजों की हुई थी मौत Jun 28, 2022 शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। सीहोर जिले का कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए कलेक्टर बालागुरु के. ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हितग्राहियों की जल्द से जल्द शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराई जाए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कैंप लगाकर किया जा रहा है ई-केवाईसी कार्य कलेक्टर बालागुरु के. के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपद सीईओ, सीएमओ तथा संबंधित अधिकारियों को ई-केवाईसी के लिए कैंप लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिन में भीषण गर्मी के कारण कैंप लगाकर ई-केवाईसी करना आसान नहीं है। अतः नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह और शाम के समय कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशों के बाद ग्रामीण अमले द्वारा रात में भी ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। कई ग्रामवासियों ने इस पहल को सुविधाजनक और सराहनीय बताया है। ये भी पढ़ें: हमले से 15 मिनट पहले निकला परिवार, गोलीबारी सुन होटल लौटा, 14 घंटे बंद रहा; डर में कटी रात कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने की नागरिकों से अपील कलेक्टर बालागुरु के. एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह और शाम को लगाए जा रहे कैंपों में जाकर अनिवार्य रूप से अपनी ई-केवाईसी कराएं, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इन कैंपों में ई-केवाईसी पूरी तरह नि:शुल्क है। ये भी पढ़ें:बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप से करें घर बैठे ई-केवाईसी पीडीएस अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराने के लिए 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन से ई-केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राशन लेने वाले वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों सहित कोई भी हितग्राही किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन से स्वयं अथवा अपने परिजनों का आधार नंबर व ओटीपी दर्ज कर घर बैठे ई-केवाईसी कर सकता है। ये वीडियो भी देखें… Source link Like0 Dislike0 26339600cookie-checkSehore News: Camps Are Being Organized At Night For Ekyc Of Beneficiaries – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.