सीहोर जिले में भीषण गर्मी के साथ ही जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है। हैंडपंप, ट्यूबवेल जवाब देते जा रहे हैं। पानी को लेकर जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। जल संकट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में पीएचई को बंद हो चुके 899 हैंडपंपों में पाइप बढ़ाने सुधार कार्य कराना पड़ा। पानी की व्यवस्था सुचारू करने पीएचई विभाग दिन रात जल प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है।

Comments are closed.