Sehore News: The Youth Was Murdered Due To A Love Affair, Police Revealed The Body Found From The Well – Madhya Pradesh News
पुलिस के अनुसार, 20 मई को आष्टा क्षेत्र के ग्राम भंवरा निवासी बाल मुकुंद परमार के कुएं में एक युवक का शव मिला। शव बोरी में होने के साथ ही कमर में एक रस्सी से बड़ा पत्थर बंधा हुआ था। मृतक की पहचान इछावर निवासी बृजलाल पिता बलराम (22), निवासी हरसपुर, इछावर के रूप में की गई। कई दिनों से पानी में रहने के कारण शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। शव का पोस्टमार्टम गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: 45 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश मिली, अंदरूनी अंग बाहर पड़े थे, कुछ देर बात मौत; यह भी आशंका
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आष्टा पुलिस की टीम ने मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों से गहन पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को हत्या से संबंधित एक महत्वपूर्ण तथ्य प्राप्त हुआ। एसपी ने बताया कि मृतक बृजलाल का ग्राम कुंडीखाल निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। घटना से कुछ दिन पहले प्रेमिका के पिता लखन सिंह (40) निवासी कुंडीखाल और बृजलाल के बीच विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें: MP में आज भी जारी रहेगा आंधी बारिश का दौर, 40 जिलों अलर्ट, नहीं तपेगा नौतपा,4 दिन बदला रहेगा मौसम
यह जानकारी सामने आने के बाद आष्टा पुलिस ने लखन से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बृजलाल बेटी से विवाह करने का दबाव बना रहा था। मैं दोनों की शादी नहीं करना चाहता था। इसके बावजूद वह लगातार दबाव बना रहा था। इसी कारण 14 मई को मैंने गुस्से में चाकू से बृजलाल की हत्या कर दी। बाद में शव को रस्सियों से बांधकर बोरी में रखा और मोटरसाइकिल से भंवरा की ओर ले जाकर एक खेत में बने कुएं में पत्थर बांधकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Comments are closed.