Sehore News: Tourists Are Prohibited From Visiting Amargarh, Digambar Waterfall And Kaliadev Site – Madhya Pradesh News
अपने लुभावने दृश्यों के लिए प्रसिद्ध जिले के अमरगढ़, दिगंबर झरना एवं कालियादेव स्थल खासकर मानसून के दौरान अपने पूरे शबाब पर होते हैं। घने जंगलों और चट्टानों से घिरे झरने का पानी एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा बनाता है। मानसून की बारिश से तरोताजा हुआ हरा-भरा परिदृश्य आकर्षण को बढ़ाता है, जो इसे फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनाता है, लेकिन इस मानसून में चार माह तक सैलानी इस प्राकृतिक और पर्यटन स्थल का आनंद नहीं उठा पाएंगे।

Comments are closed.