Sehore News: Two Innocent Children Who Went To Take Bath In A Pond In Manpura Village Died By Drowning – Amar Ujala Hindi News Live

दो बच्चों की डूबने से मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला मुख्यालय के समीप स्थित गांव मानपुरा से दुखद खबर आई है। यहां स्थित तालाब में मामा-बुआ के 12-12 साल के दो नाबालिग मासूमों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। दोनों बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तब उनकी तलाश की गई। दोनों के शव तालाब में नजर आए। बच्चों के इस तरह डूब जाने से घर में चीख-पुकार मची हुई है। दोनों के शव पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेजे गए।

Comments are closed.