Sehore News: Whether Students Sit In Pm Shri College Bus Or Not, They Will Have To Pay Full Fare – Madhya Pradesh News
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है। इसका किराया एक रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। लेकिन, अजीब बात यह है कि विद्यार्थी बस में यात्रा करें या नहीं, उन्हें पूरा किराया देना अनिवार्य होगा।
