Selected Haj Pilgrims Will Be Able To Deposit The Third Installment By April 3 Haridwar Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live
हज के लिए चयनित यात्रियों को तीसरी किस्त तीन अप्रैल तक जमा कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही कुर्बानी के लिए हां का विकल्प चुनने वाले हाजियों को 16600 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं लखनऊ इबारकेशन जाने हजयात्रियों को भी 16600 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
