Sawan 2023 Wishes: सावन के महीने में आने वाली सभी सोमवारों का महत्व काफी ज्यादा होता है। कहते हैं कि अगर इस दिन सच्चे मन से शिव जी पर जल चढ़ाया जाए और पूजा की जाए तो कई कष्ट दूर हो जाते हैं, साथ ही कई मनोकामना भी पूरी होती हैं। आज यानी 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है, इस खास दिन पर शिव भक्तों को ये खास मैसेज भेजें।
कलाकार करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय ।
गुड मॉर्निंग, सावन के चौथे सोमवार की शुभकामनाएं।
आज सजेगा भोले बाबा का दरबार
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार।
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं, गुड मॉर्निंग।
शिव ही हरते है
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार।
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं
कंठ में विष का हलाहल रखना,
हर क्षण मानव कल्याण करना,
इस दुनिया में इतना आसान नही है
किसी का शिव समान बने रहना।
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार
शिव की कृपा से आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें।
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं।
आस्था मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता हूं,
क्योंकि साथ में मेरा डमरूवाला है। गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान शिव का आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद और खुशियों से भर दे।
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं।
हर हर महादेव।
विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठो,
जल, थल और अम्बर से फिर,
बम-बम भोले की जय-जयकार उठाओ।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं, गुड मॉर्निंग।
सावन के महीने में शिव भक्तों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, भक्तिमय मैसेज पढ़कर होगा दिन शुरू

Comments are closed.