Service Rules Will Be Changed In Kangra Cooperative Primary Agriculture And Rural Development Bank, Decision T – Amar Ujala Hindi News Live

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक जिला परिषद सभागार धर्मशाला में हुई। बैंक की वार्षिक आमसभा में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में सबसे बड़ा प्रस्ताव बैंक सेवा नियम में बदलाव का पारित किया गया। इस प्रस्ताव के बाद प्रबंधक पद से ऊपर के और महाप्रबंधक पद तक के अधिकारी कॉमन कैडर से अलग कैडर में जाएंगे। जिसका उन्हें लाभ मिलेगा। वहीं डेली डिपोजिट कलेक्टर सेवाएं भी बैंक में मर्ज करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

Comments are closed.