
डेंगू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 12 नवंबर को 9 वर्षीय बालिका समेत डेंगू सात मरीज मिले। अतरौली व गंगीरी में डेंगू के तीन मरीज मिले। अब तक 183 मिल चुके हैं।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि शहर में चार डेंगू के मरीज मिले हैं। जीवनगढ़ में दो, मौलाना आजाद नगर और बेगम बाग में एक-एक डेंगू के मरीज मिले। अतरौली में दो और गंगीरी में डेंगू का एक मरीज मिला। इनमें चार महिला और तीन पुरुष हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1700 से 1900 मरीज पहुंचे। इनमें से ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम से पीड़ित रहे।
दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 1500 से 1600 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इनमें 500-600 मरीज सर्दी-जुकाम से पीड़ित रहे। उधर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में सीएचसी खैर के क्षेत्र जरारा, अतरौली, छर्रा वाजिदपुर जवां में घर-घर लार्वारोधी कार्रवाई की गई।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. रोहित भाटी, डॉ. अवनेंद्र, डॉ. अंकित, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय, उमा रानी, राजेश पाठक आदि मौजूद रहे। टीम ने घरों में मच्छर मारने के रसायन का छिड़काव किया गया।

Comments are closed.