Shahdol News: First Jhinkbijuri And Now Dhanpuri Area Is In Turmoil Due To The Death Of Crows – Madhya Pradesh News
जिले के जैतपुर क्षेत्र में हुई कौओं की मौत के बाद जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का खुलासा हुआ है। इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और मैदान पर उतरकर कार्य कर रहा है। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी टीम मैदान में उतार दी और लोगों की स्क्रीनिंग करवानी शुरू करवा दी है। अब धनपुरी क्षेत्र में भी कई कौओ मृत अवस्था में मिले हैं, जिससे लोगों में काफी दहशत हैं।
