Shahdol News: The Principal Scolded The Sixth Class Student And Sent Him Away, Now The Student Is Missing – Madhya Pradesh News

छात्र अंश
विस्तार
स्कूल में तीन माह की फीस बकाया होने से स्कूल के प्राचार्य ने छठवीं के छात्र को डांटकर स्कूल से बाहर भगा दिया। इसके बाद छात्र घर नहीं पहुंचा और लापता हो गया है। परिजन परेशान हैं, और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मामला ब्यौहारी के सुखा तिराहे के पास स्थित निजी विद्यालय ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल का है। अंश चतुर्वेदी की मां आशा चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि अंश के पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आए, जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी। मां का कहना है कि अंश छठवीं कक्षा में पढ़ता है और स्कूल की तीन माह की फीस लगभग दो हज़ार बकाया थी। कई दिनों से स्कूल प्रबंधन मां को फोन कर इसकी जानकारी दे रहा था, लेकिन मां ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी। मां का आरोप है कि अंश को सभी बच्चों के सामने खड़ा कर कई दिनों से टीचर उसे फीस लाने की बात कह रहे थे। इसकी वजह से बच्चा दबाव में था और घर में पैसा ना होने की वजह से स्कूल की फीस छात्र की मां ने जमा नहीं की थी।
मां ने स्कूल के प्राचार्य प्रशांत निगम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार सुबह जब अंश स्कूल पहुंचा तो प्राचार्य प्रशांत निगम ने उसे स्कूल से भगा दिया। कहा कि जब तक फीस लेकर नहीं आओगे तब तक स्कूल के अंदर कदम नहीं रखना।अंश की मां का यह गंभीर आरोप स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहा है। मां का कहना है कि जब वह घर नहीं पहुंचा तब मां ने स्कूल में जाकर छात्र का पता किया तो पता लगा कि प्राचार्य ने उसे सुबह ही स्कूल से भगा दिया था। मां ने जब प्राचार्य से इस मामले में बातचीत की तो प्राचार्य ने मां को कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद छात्र की मां थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने छात्र के गुम होने पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि छात्र के लापता होने की खबर मां ने थाने में आकर दी है। मामले पर अपराध दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है। छात्र की साइकिल पुलिस को मिली है कि पुलिस टीम पड़ताल कर रही है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Comments are closed.