Shahdol Run Away Girls Held From Bus Stand, Shahdol Crime News Update, Mp Crime News – Madhya Pradesh News

शहडोल में छात्रावास से भागी दो छात्राओं को पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल में छात्रावास से कक्षा छह की दो छात्राएं दीवार फांदकर भाग गई। कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड से उन्हें बरामद कर छात्रावास अधीक्षक के सुपुर्द किया है। छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में उन्हें अच्छा भोजन नहीं मिलता है। इससे परेशान होकर वह घर जा रही थी।
बस स्टैंड पर पुलिस के साथ मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे। इस दौरान छात्राओं ने छात्रावास प्रबंधन को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। कस्तुरबा गांधी छात्रावास की अधीक्षक सुधा मिश्रा ने बताया कि तीन दिन पहले ही कक्षा छह की दो छात्राओं का दाखिला हुआ था। दोनों कुछ दिन पहले ही यहां आई थी। दोनों छात्राएं अनूपपुर जिले के राजेन्द्र ग्राम की है। परिजनों की याद आने पर दोनों भावुक हो गई थी। उन्होंने घर जाने का मन बना लिया था। रविवार को जब छात्रावास में अन्य छात्राओं के परिजन अपने-अपने बच्चों से मिलने पहुंचे, तब इसका फायदा उठाते हुए दोनों ने पहले अपना पेटी को बाहर निकाला। फिर दीवार फांदकर बाहर निकल गईं। दोनों घर जाने के लिए शाम को बस स्टैंड पहुंची। एक छात्रा रो रही थी। इसी दौरान स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ी। उसने बालिकाओं से सारी जानकारी ली और कोतवाली थाने को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि शाम को छात्रावास में छात्राओं की गणना हो रही थी। इसी दौरान पता लगा कि दो छात्रा गायब हैं। अधीक्षक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इससे पहले ही दोनों छात्रों को बस स्टैंड से बरामद कर लिया था।

Comments are closed.