Shahdol Tenth Class Student Jumped From Bansagar Son River Bridge Was Returning Home After Giving Exam – Madhya Pradesh News

पुल के ऊपर खड़ी छात्रा की साइकिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के देवलौंद सोन नदी पुल से दसवीं की छात्रा ने छलांग लगा दी, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। छात्रा स्कूल से दसवीं का तिमाही एग्जाम देकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बाणसागर सोन नदी पुल पर साइकिल खड़ी कर उसने छलांग लगा दी है। इस घटना को गांव की ही एक व्यक्ति ने देख मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
बताया गया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के कैथहा की रहने वाली राधा कुशवाहा दसवीं की छात्रा है। वह सुबह घर से स्कूल एग्जाम देने के लिए निकली थी। एग्जाम देकर वह घर लौट रही थी, साइकिल में सवार छात्रा जब बाणसागर सोन नदी पुल के ऊपर पहुंची तो उसने अपनी साइकिल खड़ी कर पुल से नीचे छलांग लगा दी, जिस समय छात्रा ने पुल से नीचे छलांग लगाई, उस दौरान गांव का रहने वाला एक युवक वहां से गुजर रहा था, जिसने घटना को देख मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो देखा की पुल के ऊपर छात्रा की साइकिल खड़ी मिली है। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मामले की खबर दी है। शहडोल से रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है। खबर लिखे जाने तक टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार, स्कूल में दसवीं का तिमाही एग्जाम देकर छात्रा घर वापस जा रही थी। घर वापस जाते वक्त बाणसागर सोन नदी का पुल पड़ता है, जिसमें उसने छलांग लगाई है। थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया ने बताया कि बाणसागर डैम के पांच गेट खुले हैं, जिसकी वजह से नदी में काफी तेज बहाव है। रेस्क्यू करने में दिक्कतें आएंगी, एसडीआरएफ की टीम को मामले की खबर दी गई है। स्थानीय स्तर पर हमने रेस्क्यू करवाया है। लेकिन अभी तक लापता छात्रा का पता नहीं चल पाया है।

Comments are closed.