Shahjahanpur Murder Case Brother-in-law Stabs Sister-in-law Over 25 Times In Brutal Attack Up News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
स्वर्गीय सुरेश बाबू सक्सेना की बेटी कोमल की मंगलवार को उसके जीजा अंशुल ने घर में घुसकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। उसने कोमल पर ताबड़तोड़ वार किए थे। हत्यारोपी अपनी सास सविनय पर भी झपटा था। उन्होंने भागकर जान बचाई थी।
पुलिस पूछताछ में अंशुल उर्फ रवि ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को वर्तिका उर्फ रुबी से उसने प्रेम विवाह किया था। बिरादरी अलग होने से वर्तिका के परिवार वाले राजी नहीं थे। किसी तरह वर्तिका के परिजन माने। तब मकान बनवाने के लिए सास ने सात लाख रुपये दो बार में उधार दिए थे।
शादी के बाद सास और साला अंकुर आए दिन उनसे रुपये की मांग करते थे। इसके लिए वह उसकी बेइज्जती करते थे। रुपये न देने पड़ें, इसलिए उसने अपने छोटे भाई पंकज शर्मा उर्फ छोटू से कोमल की शादी कराने का प्रस्ताव रखा था। अंशुल की योजना थी कि कोमल उसके घर आ जाएगी तो उसे रुपये नहीं देने पड़ेंगे, लेकिन ससुराल पक्ष ने मना कर दिया।
आरोपी ने हत्या से पहले पी शराब
इंस्पेक्टर सदर सुरेंद्र पाल ने बताया कि आरोपी अंशुल ने 16 दिसंबर की रात खूब शराब पी थी। वारदात वाले दिन सुबह दस बजे कोमल के घर जाने वाली गली के सामने भी बैठा। वहां भी उसने शराब पी।

Comments are closed.