Shahpura: Hindu Organizations Closed The Market After The Saffron Flag Was Broken In The Procession Of Tazias – Amar Ujala Hindi News Live

हंगामे के बाद बंद कराए गए बाजार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहपुरा जिले के कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर ताजियों के जुलूस निकालने के दौरान भगवा पताकाओं और फर्रियां तोड़ने का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक पक्ष के लोगों ने चारभुजा मंदिर एकत्रित होकर सभा की ओर जुलूस निकालकर थाने का घेराव किया। इस दौरान कोटड़ी कस्बे के प्रमुख बाजार सुबह से शाम तक बंद रहे। इस दौरान सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कस्बे में गश्त करते नजर आए। शाहपुरा की एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मुहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकालने के दौरान समुदाय विशेष की ओर से कस्बे में लगी भगवा झंडिया और फर्रियां हटा दी गईं। इससे नाराज हिंदू संगठनों ने गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोटड़ी कस्बा बंद करवा दिया। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
कोटड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने बताया कि ताजिए निकालने के दौरान शर्तों का उल्लंघन किया है। जानबूझकर झंडियों को तोड़कर पैरों में डाला गया। इसके कारण हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। चारभुजा मंदिर पर सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोटड़ी थाने का घेराव किया। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
मौजूद लोगों ने कहा कि शर्तों के अनुसार झंडियों और पताकाएं नहीं तोड़ी जानी चाहिए, लेकिन शर्तों का उल्लंघन किया गया। इससे लोगों में रोष है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक बाजार नहीं खोला जाएगा।
पांच घंटे तक समझाइश करती रही पुलिस
शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, डीएसपी प्रमोद शर्मा, जहाजपुर थाना प्रभारी नोरतन बेनीवाल, कोटड़ी तहसीलदार रविशकर चैधरी, कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी भी मामले को लेकर समजाइश में जुटे रहे। मामले को लेकर पुलिस की ओर से करीब पांच घंटे तक समझाइश को लेकर सुलह वार्ता चली। इस दौरान उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, कोटड़ी के प्रधान करण सिंह कानावत, उप प्रधान कैलाश सुथार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र तेली समेत बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात को ताजियों का जुलूस निकालते समय चारभुजा मार्ग पर रास्ते में लगे भगवा झंडियों और पताकाओं की डोरी को तोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो कल देर शाम को सामने आया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और आज सुबह कोटड़ी कस्बे के प्रमुख बाजार को बंद करवा दिया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग कोटड़ी थाने के बाहर इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मामले में थाने में पुलिस अफसरों की बैठक जारी है।

Comments are closed.